उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक राजीव कुमार पुरस्कृत
चम्बा – भूषण गुरूंग
सत्र 2023- 24 में शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर के प्रवक्ता भौतिक शास्त्र राजीव कुमार को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में माननीय शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के द्वारा सम्मानित किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न नवाचार ,गतिविधि आधारित शिक्षण इसके साथ-साथ विद्यालय की अन्य गतिविधियों में भाग लेकर विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए कार्य, सरकार द्वारा चलाए गए सभी फ्लैगशिप कार्यक्रमों को विद्यालय स्तर पर क्रियान्वित करने ,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में समुदाय के साथ मिलकर कार्य करने ,सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने एवं इको क्लब प्रभारी के रूप में कार्य करते हुए पर्यावरण के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने एवं पर्यावरण संबंधित विभिन्न गतिविधियां विद्यालय स्तर पर आयोजित कर राज्य स्तर पर बेस्ट इको क्लब का अवार्ड प्राप्त करने के लिए दिया गया।
यह सम्मान मिलने के पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती राजकुमारी ने अध्यापक को बधाई दी एवं आगे भी इसी तरह निरंतर विद्यालय के विकास के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया।
विद्यालय के समस्त अध्यापको, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान विकास कुमार ने राजीव कुमार को यह सम्मान प्राप्त करने के लिए बधाई दी।