मंडी – अजय सूर्या
मंडी जिला में चिट्टे की ओवरडोज से होने वाली मौतों के मामलों के बीच, सुंदरनगर के शमशान घाट से दर्जनों इंसुलिन की सुइयां बरामद हुई हैं। इन सुइयों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो 24-25 जनवरी का बताया जा रहा है। यह वीडियो एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा शमशान घाट में चलाए गए सफाई अभियान के दौरान बनाया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, सुंदरनगर के पवेहतर श्मशान घाट का अधिकांश इलाका झाड़ियों से घिरा हुआ है, जिससे यह जगह नशेड़ियों का अड्डा बन गई है। शाम होते ही यहां नशेड़ी युवकों का जमावड़ा लगता है और आशंका जताई जा रही है कि यह सुइयां चिट्टे के नशे के लिए उपयोग की जाती हैं।
शमशान घाट के आस-पास सुंदरनगर पॉलिटेक्निक कॉलेज का हॉस्टल, सरकारी क्वार्टर और रिहायशी इलाके हैं, लेकिन इसके बावजूद नशेड़ी युवकों को किसी का डर नहीं है। इससे पहले भी इस इलाके में इस तरह की सुइयां बरामद हो चुकी हैं, और यह सवाल उठता है कि मेडिकल स्टोरों से इन सुइयों की अवैध बिक्री हो रही है।
बता दे कि बिना चिकित्सकीय परामर्श के सुइयां नहीं दी जातीं। लेकिन जिस भारी संख्या में ये सुइयां मिली है, उससे तो यही कहा जा सकता है कि सुंदरनगर के आस पास के मेडिकल स्टोरों से इनकी खरीद फरोख्त हुई है और हर केमिस्ट को भी इनका रिकॉर्ड रखना पड़ता है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के बोल
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो उनके पास अभी तक नहीं पहुंचा है, लेकिन इस मामले की जांच की जाएगी।