हिमाचल में ड्रग ओवरडोज से 15 दिन में तीसरी मौत, मंडी में 25 वर्षीय युवक की ड्रग ओवरडोज से मौत, पुलिस ने शव और नशीले पदार्थों को कब्जे में लिया।
मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश अब नशा तस्करी और ड्रग्स के सेवन को लेकर उड़ता पंजाब बन गया है। यहां पर लगातार चिट्टे की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, ड्रग ओवरडोज से मौतें भी हो रही हैं। मंडी जिले में हालात बेकाबू हो गए हैं और अब ताजा मामले में एक 25 साल के युवक की ड्रग ओवरडोज से मौत हो गई। पुलिस ने युवक को शव को कब्जे में ले लिया है। युवक ओंधें मुंह गिरा था और पास में सिरिंज और बैग भी बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मंडी के बल्ह उपमंडल की कैहड़ पंचायत के खियूरी गांव का यह मामला है। यहां पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास सोमवार को संदिग्ध हालात में युवक का शव मिला। युवक के हाथ में सिरिंज भी मिली है और माना जा रहा है कि नशे की ओवरडोज से मौत हुई है। फिलहल, पुलिस ने बैग और खाली बोतल समेत अन्य नशीले पदार्थ को कब्जे में ले लिया है।
दरअस, बग्गी के समीप खियूरी के जंगल में जब एक शख्स अपने जानवर चरा रहा था तो उसने युवक को औंधे मुंह गिरे हुए देखा। इस पर कैहड़ पंचायत के प्रधान हंसराज को सूचना दी गई और लोग मौके पर पहुंचे। बाद में बल्ह पुलिस थाना की टीम ने जांच की तो युवक मृत मिला। शव की शिनाख्त 25 वर्षीय अजय कुमार गांव रीगड़ (राजगढ़) के रूप में हुई है।
डीएसपी बल्ह दिनेश कुमार के बोल
डीएसपी बल्ह दिनेश कुमार ने बताया कि जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में सैंपल भेजे जाएंगे और फिर मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।