इस वर्ष धर्मशाला में होगा राज्य स्तरीय अन्तराष्ट्रीय योग दिवस समारोह।
धर्मशाला – हिमखबर डेस्क
11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को राज्य स्तरीय समारोह इस बार जिला मुख्यालय धर्मशाला में आयुष विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा।
जिला आयुष अधिकारी डा.हरीश भारद्वाज की अध्यक्षता में एक धरती एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम के तहत कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कार्यालय में बैठक की गई।जिसमें टीमों का गठन कर उन्हें कार्यभार बांटे गए।
मीडिया प्रभारी उद्यालक शर्मा के अनुसार ए डी ओ डा. हरीश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि यह धर्मशाला क्षेत्र के लोगों का सौभाग्य है़ कि इस वर्ष विशाल योग महोत्सव आयोजन की मेजबानी करने का मौका धर्मशाला को मिला।
यह आयोजन प्रातः साईं स्टेडियम खेल परिसर में किया जाएगा। जिसका समय सुबह 6:30 से 8:30बजे तक होगा। अतः इस कार्यक्रम की सफलता हेतु स्थानीय और आसपास के लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है़।
इस कार्यक्रम को अपने घर का उत्सव मानते हुए अपनों के साथ औरों को भी लाकर परस्पर शान्ति और सद्भावना से मिल जुल के मनाएं।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु डा.राज्य लक्ष्मी, ममता चंदन, आभा शर्मा, अनीश भाटिया, आशीष राणा, राखी, रीना ठाकुर, अंकिता शर्मा, धनंजय रत्न, दीपक अवस्थी, कुंदन खरयाल, नरेन्द्र ठाकुर, ए पी ओ नवीन कुमार, योग गाईड्स चेतन, अंजू, अलका, अनुराधा, ऋषि राज, अभिषेक, मोनिका, कांता आदि उपस्थित रहे।