इस बार झुलसा देने वाली गर्मी में स्कूल नहीं जाएंगे विद्यार्थी, शिक्षा विभाग ने बदला छुट्टियों का शैड्यूल
ऊना – अमित शर्मा
जिला ऊना में इस बार विद्यार्थियों को झुलसा देने वाली गर्मी में स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। इस बार शिक्षा विभाग ने जिला ऊना में स्कूलों में छुट्टियों का शैड्यूल बदल दिया है। इस बार विद्यार्थियों को जून माह में छुट्टियां रहेंगी तो जुलाई माह में स्कूल जाना पड़ेगा। शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में विद्यार्थियों को 2 टर्म में गर्मियों की छुट्टियां होंगी।
जानकारी के मुताबिक इस बार जिला ऊना के स्कूलों में 1 से 30 जून तक छुट्टियां होंगी और 1 जुलाई को स्कूल खुल जाएंगे। इसके बाद 2 अगस्त तक विद्यार्थी स्कूल जाएंगे और फिर 3 से 12 अगस्त तक फिर से छुट्टियां होंगी। इसकी पुष्टि शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सोमलाल धीमान ने की है।
इस वर्ष से पहले के शैक्षणिक सत्र की बात करें तो अब तक 22 जून से 29 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टियां होती थीं और जून माह में भयंकर गर्मी में भी विद्यार्थी स्कूल पहुंचते थे। जून माह में तो ऊना का तापमान 44 या 45 डिग्री सैल्सियस तक भी पहुंच जाता था।
ऐसे में झुलसा देने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए अनेक शिक्षक संघों द्वारा प्रशासन व सरकार से स्कूलों की समयसारिणी बदलने की मांग उठाई जाती थी। जब असहनीय गर्मी होती थी तो स्कूलों का समय भी बदल दिया जाता था। इस बार शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को पूरी तरह से राहत प्रदान की है।
जिला ऊना में यदि सरकारी स्कूलों की बात करें तो यहां 744 स्कूल मौजूद हैं। इनमें प्राइमरी स्कूलों की संख्या 474, मिडिल स्कूलों की संख्या 84, हाई स्कूलों की संख्या 45 जबकि सीनियर सैकेंडरी स्कूलों की संख्या 141 हैं। इन स्कूलों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने पहुंचते हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ऊना के अध्यक्ष शशिपाल सैनी व महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि स्कूलों में छुट्टियों का शैड्यूल बदलना सराहनीय फैसला है। इस फैसले से विद्यार्थियों को गर्मियों में काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहले परिस्थितियां कुछ और होती थीं, जिस कारण स्कूलों में बरसात के समय में छुट्टियां होती थीं। अब परिस्थितियां काफी बदल चुकी हैं इसलिए इस समय स्कूलों में छुट्टियां करना सही फैसला है।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सोमलाल धीमान के बोल
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सोमलाल धीमान ने कहा कि जिला ऊना में इस बार 2 टर्म में गर्मियों की छुट्टियां होंगी। उन्होंने कहा कि पहले जहां 22 जून से 29 जुलाई तक छुट्टियां होती थी वहीं अब 1 से 30 जून तक और 3 अगस्त से 12 अगस्त तक स्कूलों में छुट्टियां होंगी। इसके चलते इस बार स्कूलों में समय में परिवर्तन भी नहीं करना पड़ा है।