13 और 14 मई को वार्षिक भंडारा लगाएंगे युवा, हिमाचल ही नहीं, बाहरी राज्यों से भी पहुंचते हैं भक्तजन
काँगड़ा – राजीव जस्वाल
धौलाधार की पहाडिय़ों पर स्थित श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खुल गए हैं। ऐसे में मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है और मंदिर में भक्तों द्वारा भंडारों का भी आयोजन किया जा रहा है।
इसी के चलते अपर खोली के युवा भी सातवां वार्षिक भंडारे का आयोजन कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार अपर खोली के युवा दो दिन भंडारे का आयोजन करेंगे।
आदि हिमानी चामुंडा के दरबार में 13 और 14 मई को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। युवाओं ने भक्तों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आदि हिमानी चामुंडा पहुंच कर मां आशीर्वाद लेकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने का आह्वान किया है।
साथ ही उन्होंने भक्तों से अपील की है कि मंदिर में आकर गंदगी न फैलाएं। जानकारी के अनुसार सर्दियों में चार महीने अवधि तक हिमपात के कारण मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। ऐसे में अब मौसम के खुल जाने तथा मंदिर परिसर के आसपास बर्फ पिघलने के पश्चात मंदिर के कपाट खुल गए हैं।
श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर न केवल हिमाचल अपितु पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के श्रद्धालुओं का भी श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है तथा प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं।
बता दें कि हर वर्ष 15 मार्च को मंदिर के कपाट खोले जाने की परंपरा रही है, परंतु इस बार मंदिर के कपाट खोले जाने में देरी हुई है।
इनके सहयोग से हिमानी के दर चलता है भंडारा
बता दें कि अपर खोली के युवा मनोज, विनय, हैप्पी, लक्की, टिंकू, सोनी, गोल्डी, रजत, विजय, कपिल, सन्नी, सौरभ, नीलू,रिंकू व राजू आदि दानी सज्जनों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया जाता है।
बता दें कि आदि हिमानी चामुंडा मंदिर में जातर मेलों का दौर शुरू हो गया है। हर शनिवार-रविवार को भक्तों द्वारा भंडारों का आयोजन किया जाता है।
भक्तजन से अपील भंडारे में न फैलाएं गंदगी
अपर खोली के युवाओं ने भक्तजनों से अपील की है कि भंडारे के दौरान मंदिर परिसर में साफ-सफाई का खास ध्यान रखें और इधर-उधर गंदगी न फैलाएं। युवाओं ने भक्तजनों से आह्वान किया है कि यात्रा के दौरान अपने साथ पानी की बोतल जरूर साथ लेकर आएं, क्योंकि मंदिर परिसर में अभी तक पानी की व्यवस्था नहीं हुई है।