काँगड़ा – राजीव जस्वाल
आज इनरवहील क्लब काँगड़ा में तीज का समारोह मनाया गया। जिसमें क्लब के सदस्यों ने एक दूसरे को मेहंदी लगाई और चुडियां पहनीं। इसके साथ फ्रैंडशिप डै भी सबने खूब हर्षोल्लास से मनाया।
क्लब की संपादक छाया मनकोटिया ने बताया कि इनहरवील क्लब का एकमात्र उद्देश्य समाज में सद्भावना को जाग्रत करना है। इस आयोजन में क्लब की प्रधान डा सुमन शर्मा, निशी, मीरा, संगीता, कृति, डा मोनिका मकड़, पूजा दीवान, अनुराधा, सरिता धीमान, रेणु, मंजु व अन्य और सदस्य भी उपस्थित रहीं।