गुरमुख सिंह, रियाली
मामला विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के अंतर्गत पड़ने वाली पंचायत रियाली के बेला लुधियाड़चाँ का है । यहां पर जो मार्ग बडूखर से हाजीपुर को जोड़ने वाला है । वह भारी बारिश होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है।
रास्ता क्षतिग्रस्त होने से यहाँ के ग्रामीणो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । यहां के ग्रामीण अर्जुन सिंह ने बताया कि पहले हमने यहां के स्थानीय लोगों के सहयोग से इस पुल का निर्माण करवाया था, लेकिन पुल छोटा होने के कारण पानी की मात्रा अधिक है और जो चारों तरफ से जो डन्गा नूम्मा मिट्टी डाली गई थी वह पानी के साथ वह गई है । जिस कारण यहाँ के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अभी तक किसी भी विभागीय अधिकारी ने इस रास्ते के बारे में संघान्न लेना जरूरी नहीं समझा है। इस समय मौजूद लोगों में मुख्य तौर पर प्रभात सिंह, पंचायत मेंबर अर्जुन सिंह, समाजसेवी नरेश कुमार, बलबीर सिंह, काकू राम, प्रदीप सिंह, जोधा, सौरभ , सचिन, रमण कुमार , सुभाष सिंह , सुधीर कुमार बंटी विमल मैहरा आदि हाजिर है।
इस संदर्भ में हमारे संवाददाता ने लोक निर्माण विभाग एक्शन फतेहपुर से बात करने की कोशिश की तो किसी कारणवश उनसे बात नहीं हो पाई । हमारे संवाददाता ने बार-बार फोन कॉल के जरिए संपर्क साधने की कोशिश की परंतु कौई संपर्क नहीं हो पाया।