इंदौरा, शम्मी धीमान
ब्लाक इंदौरा की पंचायत मण्ड मियानी मे आज हिमाचल प्रदेश ग्रहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर चूल्हा सहित अन्य समान उपलब्ध करवाया गया ।
इंडेन गैस एजेंसी बडूखर द्वारा विभिन्न पंचायतों से आई 62 महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन ब्लॉक इंदौरा के चेयरमैन सहदेव ठाकुर के कर कमलों द्वारा वितरित किए गए।
इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान काशिमदीन ने कहा कि इंडियन गैस एजेंसी बडूखर द्वारा 15 दिन के अंदर अंदर ही इन लाभार्थियों को कनेक्शन दे देने के लिए भी धन्यवाद किया।
इस मौके पर पंचायत प्रधान कासिम दिन उप प्रधान सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित पंचायत के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।