मंड में 15 परिवारों पर टूटा कहर, आंखों के सामने जले आशियाने
इंदौरा – शम्मी धीमान
ब्लॉक इंदौरा के मंड क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच अग्निकांड ने 15 परिवारों की झोपडिय़ां राख हो गई। बसंतपुर पंचायत के गांव रतनगढ़ में यूपी के रह रहे 15 परिवारों की 50 झोपडिय़ां जलने से पीडि़त परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मेहनत मजदूरी करके झोपडिय़ों में रखा सारा सामान स्वाह हो गया। ये परिवार पिछले 30 वर्षों से झोपडिय़ों में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार पाल रहे थे। आग इतनी भयंकर थी कि देखते-देखते सब कुछ जल गया ।
झुग्गियों के अंदर रखे कपड़े, फ्रिज, पंखे व खाद्य सामग्री भी आग की भेंट चढ़ गए। जसूर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने तक सब जल चुका था।
एसडीएम इंदौरा सुरिंद्र ठाकुर के बोल
एसडीएम इंदौरा सुरिंद्र ठाकुर ने कहा कि वह तुरंत राहत सामग्री पीडि़तों के लिए भेज रहे है।
विधायक मलेंद्र राजन के बोल
विधायक मलेंद्र राजन का कहना है कि उन्होंने फायर ब्रिगेड का स्टेशन मंजूर करवा लिया है तथा अचार संहिता के बाद तुरंत इसका काम लगवाया जाएगा ।