इन्दौरा – शम्मी धीमान
उपमंडल इंदौरा के तहत पड़ती ग्राम पंचायत पलाख के वार्ड नंबर चार में सत्तारुढ़ दल के एक नेता ने सरकारी रास्ते पर ही पीला पंजा चला दिया। पंचायत प्रधान पलाख पूरी पंचायत को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और इसका कड़ा विरोध जताया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति सुरडवा पंचायत के गांव घगवा का रहने वाला है और सरकारी ठेकेदार भी है।
उक्त ठेकेदार द्वारा अपनी राजनीति की धौंश दिखाते हुए एक निजी जेसीबी मशीन लगाकर सरकारी सड़क के बीच में दस मीटर लंबा खड्डा खोदकर सरकारी सड़क की भूमि पर कब्जा कर उसे अपनी भूमि में जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। जब स्थानीय लोगों को रास्ता उखाड़ने की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर आकर जेसीबी आपरेटर को रोका व ठेकेदार को खड्डा खोदने का कारण पूछा। उक्त ठेकेदार ने धौंश दिखाते हुए जवाब दिया कि यह सड़क मेरी जमीन के तहत आती है। मैं इस सड़क को खोदकर अपनी जमीन में मिला रहा हूं।
मौके पर पहुंची पूरी पंचायत
स्थानीय लोगों ने मौके पर पंचायत प्रधान उपप्रधान व वार्ड सदस्यों को बुलाया। ग्राम पंचायत पलाख की प्रधान ने उक्त ठेकेदार से रास्ता उखाड़े जाने का कारण पूछा व यह भी पूछा की आपने किसके नोटिस पर यह कार्य कर रहे हैं। उक्त ठेकेदार ने प्रधान को भी राजनीति की धौंश दिखाते हुए यही जवाब दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2008-09 में यह जमीन स्थानीय लोगों द्वारा सड़क बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को दे दी गई थी।
इसके अग्रीमेंट की कापी विभाग के साथ-साथ स्थानीय लोगों के पास भी है, जबकि उक्त ठेकेदार ने अपनी जमीन वर्ष 2019 में खरीदी है।स्थानीय जनता ने संबंधित विभाग व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उक्त ठेकेदार पर बनती कार्रवाई की जाए।
क्या कहते हैं पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी
- पंचायत पलाख की प्रधान सुषमा देवी ने बताया कि सेठी साहब नामक व्यक्ति ने बिना किसी नोटिस के यह कार्य किया है। इसकी खबर न ही पंचायत को थी और न ही विभाग को। जब मुझे लोगों का फोन आया तो मैंने मौके पर जाकर काम को रुकवाया। पंचायत की ओर से उक्त व्यक्ति के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को लिखा जा रहा है।
- एसडीओ लोक निर्माण विभाग ने बताया विभाग का ठेकेदार होते हुए भी उक्त ठेकेदार ने यह निंदनीय कार्य किया है। मैं मौका देखूंगा ओर जो भी विभागीय कार्रवाई उक्त ठेकेदार के खिलाफ बनती होगी, उसको अमल में लाया जाएगा।