इंदोरा: जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

--Advertisement--

इंदोरा- शम्मी

विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत पड़ते गांव मलकाणा की मिझली बंड में जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए करंट की चपेट में एक युवक आ गया। हादसे में युवक हैप्‍पी सिंह निवासी मोहली, डाकघर हटली, तहसील फतेहपुर की मौत हो गई।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसआइ पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा मनोहर लाल ने बताया पिछली रात एक युवक हैप्‍पी सिंह निवासी मोहली डाकघर हटली तहसील फतेहपुर की धान के खेत में लगाए गए करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इंदौरा के घंडरां, मलाहरी ,सुरड्वा, घगवां, प्लाखि, स्नोर आदि गांवों में भी जंगली जानवरों के शिकार के लिए खेतों में करंट लगाया जाता है। बिजली विभाग के खंभों से लगाए करंट से जंगली जानवरों को जान गंवानी पड़ रही है। लेकिन रात को एक युवक ही इसकी चपेट में आ गया।

बहीं अगर इन जंगली जानवरों के अवैध शिकार की बात की जाये तो इस अवैध शिकार को रोकने में वन विभाग के अधिकारी भी असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। इंदौरा के इन क्षेत्रों में लोग धड़ले से जंगली जानवरों का अवैध रूप से शिकार कर रहे हैं और वन विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। आज इन्हीं सरकारी विभागों की लापरवाही से एक युवा को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, अगर समय रहते इन अवैध शिकारियों पर लगाम नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में इससे भी बड़ा हादसा हो सकता है l

 

डीएफओ नुरपुर से जब इस बारे में बात की गई तो उन्‍होंने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है।

अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग फतेहपुर कृष्ण देव शर्मा ने कहा कि यह मामला अभी ध्यान में आया है। वह आज ही स्टाफ को इसका निरीक्षण करने के आदेश जारी करेंगे। अगर कहीं भी इस तरह बिजली का करंट किसी भी खेत में दिखा तो उसका घर और मीटर का कनेक्शन तुरंत काट दिया जाएगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...