इंडियन बैंक में नौकरी का अवसर, जानिए आवेदन की लास्ट डेट

--Advertisement--

1500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती को सात अगस्त तक कर पाएंगे आवेदन

हिमखबर डेस्क

बैंक में नौकरी पाने की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। इंडियन बैंक ने बंपर पदों पर अप्रेंटिस भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सात अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है।

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.indianbank.in/ या फिर nats.education.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 15,00 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना एक जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।

ट्रेनिंग समयावधि और स्टाइपंंड

मैट्रो/अर्बन ब्रांचों के उम्मीदवारों को हर महीने 15,000 रुपए का स्टाइपंड दिया जाएगा। रूरल/सेमी अर्बन ब्रांचों के उम्मीदवारों को हर महीने 12,000 रुपए का स्टाइपंड दिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम द्वारा किया जाएगा। परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए उन्हें 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

अप्लाई करें

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको Click here for New Registration पर क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल्स भरनी होगी।

इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा। इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा। अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लीजिए और उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

भनाला से चौरी वाया पक्का टियाला बस सेवा का शुभारंभ

सिंचाई और सड़क परियोजनाओं से ग्रामीणों को बड़ी राहत:...

कृषि लोन पर 50% ब्याज माफ़ करने वाला हिमाचल पहला राज्य

राष्टीय बैठक में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु की...

दो किलो चरस के साथ 18 वर्षीय युवक काबू, गाड़ी में बैठकर बेच रहा था नशा

हिमखबर डेस्क  पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए...