सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के सुबाथू छावनी क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों द्वारा अधजली लाश को खड्ड में धकेलने की सनसनीखेज आशंका जाहिर की जा रही है। हालांकि, रविवार को दोपहर बाद सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया गया, लेकिन सोमवार दोपहर तक शव के अवशेष नहीं मिले थे।
चार महीने पुराने मामले को लेकर पुलिस जांच में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पुलिस को सूचना मिली कि अप्रैल महीने में राम बाग मार्ग पर स्थित डंपिंग साइट पर सफाई कर्मचारियों को एक अधजली लाश मिली थी। कर्मियों ने पुलिस को सूचित करने के बजाय इसे खड्ड में फेंक दिया गया।
चार महीने बाद इस घटना की सूचना पुलिस को मिली, इसके बाद एसडीएम सोलन पूनम बंसल और डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम ने रविवार को सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन सोमवार दोपहर तक भी पुलिस को सफलता नहीं मिली थी।
सर्च ऑपरेशन में फोरेंसिक टीम भी मौजूद थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण कामयाबी नहीं मिल पाई। ऐसा शक है जाहिर किया जा रहा है कि यह लाश 24 अप्रैल को इलाके की एक पंचायत से लापता बुजुर्ग की हो सकती है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने छावनी प्रशासन के स्वच्छता निरीक्षक और सफाई कर्मचारियों से पूछताछ की है। सवाल उठ रहे हैं कि लाश अधजली अवस्था में कैसे मिली और क्यों इसे पुलिस को सूचित किए बिना खड्ड में क्यों फेंक दिया गया।
उधर, सुबाथू की एसडीएम ने डंपिंग साइट में सर्च ऑपरेशन के लिए खुदाई की अनुमति दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है, लाश मिलने पर पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के बोल