नूरपूर, देवांश राजपूत:-
नूरपुर ब्लाक में वैसे तो आवारा पशुओं से हर कोई परेशान हैं पर इन आवारा पशुओं को लेकर आज किसानों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए दिन रात खेतों में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है।किसानों ने सरकार, पंचायतों पर भी आरोप लगाया कि वह इन आवारा पशुओं से सुरक्षा के लिए आश्वासन तो बहुत देते हैं पर धरातल में सुरक्षा का कोई काम नहीं किया जा रहा।वहीं बात करें तो कई बार रात को दूसरे शहरों व इलाकों से ट्रकों में भर पशुओं को छोड़ा जाना आम बात हो गई है।
समाजसेवी जोनू ने बताया कि आवारा पशुओं के चलते हमारे इलाके में बहुत वुरा हाल है।हमारे किसान भाइयों को दिन रात अपनी फसलों की सुरक्षा में लगा रहना पड़ रहा है। यहां कल रात भी एक ट्रक भर पशुओं को छोड़ गया।जिसमें कुछ ऐसे भी पशु है जिनपर सरकार टेक भी लगे हुए हैं। किसानों को ठंड में रात भर खेतों में सोना पड रहा है।
किसान सुनील ने कहा कि इन आवारा पशुओं की वजह से हमें ठंड में भी खेतों मे रहने पर मजबूर होना पर रहा है।हमने खेतों में टपरी वनाई हुई है पर कई बार रात को अगर हमें नींद आ जाती है तो यह आवारा पशु हमारी फसल बर्बाद कर जाते हैं। हमारी सरकार व प्रशासन से अपील है कि इन आवारा पशुओं के बारे में ऐसा कानून वनाए जिससे लोग अपने पशुओं को यूं आवारा न छोड़ें और किसानों को भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।