आवारा कुत्ते के काटने से 5 वर्षीय मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में रविवार को एक दर्दनाक घटना में 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान संगड़ाह उपमंडल के कुफर गांव निवासी अमन पुत्र सुरत सिंह के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर को अमन पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया था। कुत्ते ने अमन के चेहरे को नोच लिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के बाद अमन की स्थिति स्थिर हो गई और वह लगभग ठीक भी हो गया था।
शनिवार दोपहर तक वो बिल्कुल ठीक खेल रहा था। लेकिन अचानक ही अमन को सांस लेने में तकलीफ हुई। परिजन उसे तुरंत संगड़ाह अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत बिगड़ती देख उसे नाहन मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।
दुर्भाग्यवश, नाहन में इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई। इस घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने अमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस में रखा है और सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
घटना ने स्थानीय लोगों में गहरी चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है। ग्रामीण आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं।