आयुष विभाग से रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर डॉ राजेंद्र शर्मा ने किया बच्चों का मार्गदर्शन।
ज्वाली – शिवू ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड के 7 दिवसीय विशेष कैंप के के दूसरे दिन आज दिनांक 06-12-23 डॉ राजेंद्र शर्मा रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ़ टेक्निकल आयुष (डायरेक्टरेट ऑफ़ आयुर्वेदिक शिमला), आज के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
उन्होंने बच्चों को शारीरिक, सामाजिक मानसिक, पौष्टिक आहार, आध्यात्मिक संतुलन और ऋतु परिवर्तन में किस तरह से जीवन व्यतीत करना है उसके बारे में बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें बताई।
बच्चों को अनुशासन में रहकर अच्छाई और बुराई के बीच का अंतर समझाया तथा मुख्य अतिथि डाॅ राजेंद्र शर्मा ने एनएसएस स्वयंसेवकों को शुभ आशीष दिया। डाॅ राजेंद्र शर्मा जी ने एनएसएस इकाई भरमाड को ₹11000 की राशि प्रधान की।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी प्रवक्ता रविंद्र कुमार तथा सुनीता रानी के नेतृत्व में एन एस वालंटियर दिशा निर्देश अनुसार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं तथा रैलियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की कुरीतियों से लोगों को जागरूक करेंगे।
मुख्य अतिथि डाॅ राजेंद्र शर्मा ने प्रधानाचार्य पी सी कपूर, एनएसएस प्रभारी रविंद्र कुमार तथा स्कूल मे अच्छा वातावरण को पैदा करने के लिए प्रधानाचार्य पी सी कपूर तथा स्टाफ के सभी सदस्यों की प्रशंसा की तथा किसी भी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहने का अनुशासन आश्वासन दिया।
एनएसएस प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार एनएसएस स्वयंसेवकों को इसके मोटो नॉट मी व्हाट यू यानी स्वयं से पहले आपके बारे में चर्चा की।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

