हिमखबर डेस्क
देश के 41 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी की खबरें आने के बाद गग्गल एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी किया गया है। एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है तथा हवाई अड्डे के भीतर आंगुतकों को प्रवेश की अनुमति भी पूरी छानबीन के बाद ही दी जाएगी।
उन्होंने प्रदेश पुलिस प्रमुख से मांग की है कि गग्गल एयरपोर्ट पर सुरक्षा जवानों की संख्या पूरी की जाए। एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए 98 सुरक्षा जवानों के पदों की स्वीकृति है लेकिन वर्तमान में 77 जवान ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।