भलाड, शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत पंचायत भरमाड में बाबा शिव्वो थान का ऐतिहासिक। मंदिर है जिसको शिव्वो थान के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में सावन माह में विशेष मेलों का आयोजन हो रहा है और आज रविवार को शिव्वो थान के चौथे मेलें में मंदिर में श्रद्धालुओं का सुबह से ही आगमन हो गया था।
श्रद्धालुओं ने शिव्वो थान मंदिर में माथा टेका और बाबा जी के जय जयकारों से सारा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस मंदिर की ऐसी आस्था मानी जाती है कि सांप बिच्छू या कोई अन्य जीव काट लें तो कांटे गए स्थान पर शिव्वो थान बाबा जी का भगारा लगाने से ज़हर कम हो जाता है और शिव्वो थान मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शनों के साथ साथ मिठाईयों का लुत्फ उठाया।