केके तूर ने अपने अशआरों से खूब समां बांधा।
धर्मशाला – राजीव जस्वाल
जिला भाषा अधिकारी के सौजन्य से आज डीआरडीए के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव पर एक बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उर्दू शायर केके तूर द्वारा की गई। एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं।
इस सम्मेलन में जिला कांगड़ा के कोने-कोने से आए कवियों के साथ-साथ स्नात्तकोर महाविद्यालय एवं क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र के शिक्षार्थी भी नवोदित कवियों के रूप में उपस्थित रहे।
दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती माता की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पण के उपरांत कवि सम्मेलन का प्रारंभ चन्द्र रेखा डढ़वाल की संगीतमयी प्रस्तुति से हुआ।
इसके उपरांत हरिकृष्ण मुरारी, वाय के डोगरा, प्रभात शर्मा, आर वासुदेव प्रशांत, कुशल कटोच, शक्ति चंद राणा, रमेश चंद मस्ताना, प्रत्यूष गुलेरी, आनन्द स्वरूप् धीमान के साथ-साथ नवोदित कवि-कवत्रियों ने हिन्दी, हिमाचली, पहाड़ी तथा अंग्रेजी में अपनीन्अपनी रचनाएं रखीं।
एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने हिन्दी एवं अंग्रेजी की एक-एक कविता सुनाने के साथ जिला मुख्यालय मेें ऐसे साहित्यिक आयोजन करवाने के लिए जिला भाषा अधिकारी को बधाई दी।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी ने पूरे जिला में अलग-अलग स्थानों पर इस प्रकार के आयोजनों की प्रतिबद्धता जताते हुए भविष्य में साहित्यिक आयोजनों के साथ साथ कला एवं संस्कृति से सम्बन्धित आयोजन करवाने के लिए जिला भर के वरिष्ठ साहित्यकारों से सहयोग की अपील की।