चम्बा – भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर के पदों को भरने का अभियान भी शुरू कर दिया है। आज़ादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी चुराह की जनता अल्ट्रासाउंड की सुविधा से कोसों दूर थी।
ऐसे में लोगों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए 80 किलोमीटर दूर चंबा का सफर तय करना पड़ता था। जिस कारण की गरीब जनता को काफी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हालांकि इसे लेकर लोग कई बार मंत्री और विधायकों के दरवाजे भी खटखटा चुके है। परंतु लोगों को मंत्री और विधायकों से केवल आश्वासन ही मिला।
आज हिमाचल प्रदेश की सरकार ने चुराह वासियों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। चुराह वासियों के लिए अब नागरिक अस्पताल तीसा में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। क्योंकि इसके लिए डॉक्टर की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कर दी गई है। ऐसे में चुराह की जनता इसे लेकर काफी खुश दिखाई दे रही है।
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विपिन ठाकुर के बोल
वहीं दूसरी और नागरिक अस्पताल मुख्यालय चंबा में कार्यरत चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विपिन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि। चुराह में अब स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होगी क्योंकि सरकार की ओर से लोगों के हित के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जाएगी। और इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा डॉक्टर की नियुक्ति भी कर दी गई है। बहुत जल्द लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी।