आऊटसोर्स कर्मियों ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर याद दिलाया चुनावी वायदा
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश आऊटसोर्स कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष यूनुस अख्तर के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात की व उन्हें विधानसभा चुनाव से पहले 35000 आऊटसोर्स कर्मचारियों से किया वायदा याद दिलाया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उन्होंने सरकार आने पर 6 महीने के भीतर आऊटसोर्स कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन व नियमितीकरण की स्थायी नीति का वायदा किया था, जबकि आज सरकार का 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है परंतु आऊटसोर्स कर्मचारियों के लिए कोई नीति नहीं बनाई गई।
प्रदेशाध्यक्ष यूनुस अख्तर ने उपमुख्यमंत्री को आऊटसोर्स कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया, जिसमें 5-6 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर आऊटसोर्स कर्मचारियों काे बिना सूचना से निकालने, समय पर वेतन नहीं मिलना, नौकरी का असुरक्षित होना, सेवा प्रदाता कंपनियों द्वारा निकाले जाने का डर, वेतन में मात्र न्यूनतम वृद्धि, समान काम के बावजूद समान वेतन न मिलना आदि शामिल रहीं।
प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जिस प्रकार वर्तमान सरकार ने ओपीएस देने जैसा अभूतपूर्व निर्णय लिया है, उसी प्रकार 35000 आऊटसोर्स कर्मचारियों के भविष्य को लेकर सम्मानजनक वेतन व नियमित स्थायी नीति का निर्णय लें।
ये रहे उपस्थित
प्रतिनिधिमंडल में बिलासपुर जिला प्रधान पवन, महासचिव शब्बीर मोहम्मद, कुलदीप, नीलकंठ, राकेश, अजय, सोमदत्त, सपना व शकुंतला आदि शामिल थे।