आई.पी.एस मयंक चौधरी होंगे पुलिस जिला देहरा के नए एसपी।
चम्बा – भूषण गुरूंग
सलूणी में D.S.P पद पर रहे चुके आईपीएस मयंक चौधरी देहरा में बतौर एस.पी स्नाभलेंगे कमान । बीते वर्ष नए बने पुलिस जिला देहरा के एसपी का जिम्मा लाहौल-स्पीति के एसपी एवं 2019 के आईपीएस अधिकारी मयंक चौधरी को सौंपा गया है।
अब तक पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रतन के पास यहां का अतिरिक्त कार्यभार था और अब मयंक चौधरी उन्हें कार्यभार मुक्त करेंगे।
उधर, एसपी कुल्लू 2014 बैच के आईपीएस कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को एसपी लाहौल-स्पीति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस संबंध में राज्य सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
बता दें कि बीते वर्ष देहरा में विधानसभा उपचुनाव से पहले सरकार ने देहरा में पुलिस जिला बनाने का फैसला लिया था और अगस्त, 2024 में इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई और प्रदेश में 15वां पुलिस जिला देहरा में बनाया गया, जिसके एसपी का कार्यभार मयंक चौधरी को सौंपा।