आईईसी विश्वविद्यालय के ब्रांड एम्बेसडर “मिकी नरूला” को संगीत क्षेत्र में मिला विशेष सम्मान

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

भारत के जाने-माने पार्श्व गायक, संगीतकार और आईसी विश्वविद्यालय के ब्रांड एम्बेसडर “मिकी सिंह नरूला” को जलोटा वेलफेयर फाउंडेशन ने भारतीय संगीत में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया है। यह गरिमामय सम्मान समारोह मुंबई में आयोजित हुआ, जहां सुप्रसिद्ध भजन सम्राट एवं पद्मश्री सम्मानित अनुप जलोटा ने उन्हें यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी प्रदान की।

समारोह के दौरान अनूप जलोटा ने मिकी नरूला की संगीत साधना की सराहना करते हुए कहा, “मिकी नरूला ने समर्पण और निष्ठा के साथ संगीत को साधा है। उनकी रचनात्मकता, मेहनत और स्थायित्व आज के युवाओं के लिए एक मिसाल है। वह न केवल एक कलाकार हैं, बल्कि युवा संगीतकारों के लिए एक प्रेरणास्रोत भी हैं।

सम्मान प्राप्त करने के बाद भावुक होते हुए मिकी नरूला ने कहा, “यह सम्मान मेरे जीवन के सबसे खास पलों में से एक है। मैं जलोटा वेलफेयर फाउंडेशन और अनूप जलोटा सर का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने मेरी कला को पहचान दी और मुझे यह सम्मान सौंपा। यह सम्मान मुझे भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।”

आईसी विश्वविद्यालय ( IEC University) की प्रबंधन समिति ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और मिकी नरूला को शुभकामनाएँ दीं। विश्वविद्यालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मिकी नरूला का यह सम्मान न केवल उनके संगीत सफर में एक मील का पत्थर है, बल्कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए भी गर्व का विषय है।

उनका समर्पण, सृजनात्मकता और सामाजिक प्रतिबद्धता छात्रों के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगी। प्रबंधन ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय के लिए भी गर्व का पल है कि उनके ब्रांड एम्बेसडर को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

गौरतलब है कि मिकी नरूला ने बॉलीवुड और भक्ति संगीत के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने देश-विदेश में कई मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनका यह सम्मान समारोह, भारतीय संगीत और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरक और सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...