लोक निर्माण विभाग भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के विशेषज्ञों की लेगा मदद, टीम ने मार्ग की साइट का किया दौरा
चम्बा – भूषण गुरुंग
प्रदेश के अति दुर्गम बड़ा भंगाल को सडक़ सुविधा से जोडऩे के लिए लोक निर्माण विभाग आईआईटी मंडी की तकनीकी मदद लेगा। राज्य के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर के आदेशों के बाद लोक निर्माण विभाग ने इस दिशा में कारवाई आरंभ कर दी है।
पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता की अगवाई में अधिकारियों की एक टीम ने हाल ही में निर्माणाधीन सडक़ की साइट का दौरा किया है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत निर्माणाधीन 21 किलोमीटर से अधिक लंबी इस बहुप्रतीक्षित सडक़ के निर्माण को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सरकार गंभीर है और अब आईआईटी मंडी की भी इसके लिए तकनीकी मदद लेने का फैसला लिया गया है। खबर की पुष्टि भरमौर स्थित लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संजय शर्मा ने की है।
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत भरमौर उपमंडल की होली घाटी के राजगुंदा से बड़ा भंगाल तक 21.400 किलोमीटर सडक़ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। अभी तक लोक निर्माण विभाग ने करीब छह किलोमीटर सडक़ का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें गरगू नाले पर एक वैली ब्रिल भी पीडब्ल्यूडी ने बनाया है। जून 2020 में पीडब्ल्यूडी ने इस सडक़ का निर्माण कार्य आरंभ किया था। इस निर्माण पर 42.75 करोड़ रुपए की राशि खर्च होनी है।
सडक़ का ड्रोन से किया सर्वे
नेचुरल रॉक प्राफाइल और क्लॉफिकेशन ऑफ सायल के लिए विभाग ने मौके पर पहुंच कर ड्रोन के जरिए सर्वे भी करवाया है। टीम ने लाल ढांक का दौरा किया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संजय शर्मा का कहना है कि मंत्री के आदेशों के तहत बड़ा भंगाल सडक़ निर्माण के लिए आईआईटी मंडी की तकनीकी मदद ली जाएगी।
लोक निर्माण विभाग के सामने चुनौती
अब आगे के निर्माण कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी के समक्ष बड़ी चुनौतियां खड़ी हो गई है। सबसे बड़ी चुनौती निर्माण के बीच में आने वाली पहाड़ की तहदार चट्टानें आई है। इस तरह की स्थिति में स्लाइड के साथ-साथ मशीनरी और मेन पॉवर को नुकसान की भारी संभावना बनी रहेगी।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने किया दौरा
पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर ने सडक़ निर्माण हेतु आईआईटी मंडी की तकनीकी मदद लेने के आदेश डिपार्टमेंट को दिए है, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के डलहौजी स्थित अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया, अधिशाषी अभियंता भरमौर संजय शर्मा, सहायक अभियंता होली राज कुमार व कनिष्ठ अभियंता हेम राज व नागेंद्र ठाकुर ने मौके का दौरा किया है।