आइजीएमसी में उपचाराधीन वीरभद्र सिंह से मिले जेपी नड्डा, पूर्व मुख्‍यमंत्री को बताया बोल्‍ड नेता,

--Advertisement--

भारतीय जनता पार्टी केराष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुल्‍लू जाने से पहले शिमला का रुख किया। नड्डा ने शिमला के आइजीएमसी अस्‍पताल के कॉर्डियोलॉजी विभाग में उपचाराधीन प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात की।

शिमला, जसपाल ठाकुर

 

भारतीय जनता पार्टी केराष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुल्‍लू जाने से पहले शिमला का रुख किया। नड्डा ने शिमला के आइजीएमसी अस्‍पताल के कॉर्डियोलॉजी विभाग में उपचाराधीन प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात की। उन्‍होंने वीरभद्र सिंह का हाल जाना व उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की।

 

जेपी नड्डा ने वीरभद्र सिंह को बताया बोल्ड नेता बताया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा हिमाचल के दो दिन के प्रवास पर आया हूं। पहले से जानकारी थी कि पूर्व मुख्यमंत्री तबीयत खराब होने के कारण आइजीएमसी में भर्ती हैं, उनका हालचाल पूछने अस्पताल आया। इस दौरान परिवार से मुलाकात हुई। मेडिकेशन के चलते बातचीत नहीं हो सकी। लेकिन डॉक्टरों से बातचीत पर पता चला कि वे जल्द रिकवर करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह बोल्ड व्यक्तित्व हैं और उनकी इच्छाशक्ति मजबूत है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान उन्हें जल्द स्वस्थ करें, ताकि वे प्रदेश की सेवा कर सकें और मानवता के लिए जो सेवा कर रहे हैं उसे आगे बढ़ाएं। राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन की बैठक के लिए कुल्लू रवाना हुए।

 

रविवार को बिलासपुर पहुंचने के बाद उनका सीधा कुल्लू जाने का कार्यक्रम था लेकिन कार्यक्रम में बदलाव करते हुए वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र से मिलने पहुंचे। इससे पहले भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा उनसे मिलने उनके आवास हॉलीलाॅज गए थे।

 

वीरभद्र‍ सिंह दो बार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं व दूसरी बार भी स्‍वस्‍थ हो गए हैं। पहली बार संक्रमित होने पर वीरभद्र सिंह को मोहाली के निजी अस्‍पताल में उपचाराधीन किया गया था। वहां से स्‍वस्‍थ होने के बाद जिस दिन वीरभद्र सिंह शिमला लौटे, उसी दिन उनकी तबीयत अचानक फ‍िर से खराब हो गई थी। इसके बाद से लगातार वह आइजीएमसी अस्‍पताल शिमला में उपचाराधीन हैं।

 

प्रदेश के छह बार मुख्‍यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह का प्रदेश की राजनीति में अहम स्‍थान है। यही कारण है कि भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल दौरे के दौरान वीरभद्र सिंह से मिलने पहुंचे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...