भलाड – शिबू ठाकुर
तहसील ज्वाली के अंतर्गत अंबल पंचायत गांव ठेहडू में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधायक अर्जुन ठाकुर द्वारा आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी देने पर लोगों ने आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर अंबल पंचायत के प्रधान केवल सिंह चौहान और मेंबर सुरेंद्र उर्फ बाबर , मेंबर निर्मला देवी, आरती शर्मा, बीना देवी, प्रकाश चंद, बीडीसी मेंबर रमन शर्मा, एक्स बी डी सी महासू राम , एक्स आर्मी कैप्टन जगदीश राज, तिलक शर्मा, राकेश, मदन , पवन , देवराज , प्रीतम, रूमला देवी, शशि , कविता आदि उपस्थित रहे।
लोगों ने बताया कि यह हमारी मांग कई सालों से चल रही थी। विधायक अर्जुन ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमारी समस्या को देखते हुए हमारी मांग को पूरा किया। विधायक ने इन 4 वर्षों में अनेकों काम किए हैं।
उन्होंने कहा कि ठेहडू, भलेरा, करसौली, बढ़ीण, कालदुन, हरिया आदि गांवों में अनेकों सुविधाएं जैसे पानी की पाइपे, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, पटवार सर्कल, वाटर टैंक जैसी कई मांगों को विधायक ने पूरा करवाया है।