मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों, ग्रेच्युटी, नर्सरी में भर्ती की उठाएंगे मांग
मंडी – अजय सूर्या
सीटू से सबंधित आंगनवाड़ी वर्करज एन्ड हेल्पर्ज यूनियन ज़िला कमेटी की बैठक कामरेड तारा चन्द भवन मंडी में आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता ज़िला प्रधान बिमला शर्मा ने की और बैठक में सीटू ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह और महासचिव राजेश शर्मा भी शामिल हुए।
बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार ग्रेच्युटी देने के फैसले को लागू करने, मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों की पिछले छः महीने से लंबित वेतन की अदायगी न होने के विरोध में प्रोजेक्ट स्तर पर सिंतम्बर माह में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
जिसके तहत 17 सिंतम्बर को सुंदरनगर 20 सितंबर को जोगिंग्दर नगर,24 सिंतम्बर को गोपालपुर,5 अक्टूबर को सदर 7 अक्टूबर को गोहर प्रोजेक्ट के प्रदर्शन किए जाएंगे। बैठक में ये भी प्रस्ताव पारित किया गया कि आंगनवाड़ी वर्करों को रेगुलर करने की नीति बनाई जाए और नर्सरी टीचर में भी नियुक्ति दी जाए। वर्करों को पोषण ट्रैकर चलाने के लिए नए आई फ़ोन उपलब्ध करवाए जाएं और बच्चों का आहार छोटे पैकेट में दिया जाए।
इसके अलावा बैठक में यूनियन को मजबूत करने और सदस्य्ता बढ़ाने के लिए सिंतम्बर माह से अभियान चलाया जाएगा। ये भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में दो दो प्रोजेक्टों की बैठकें मंडी, सरकाघाट और जोगिंदरनगर में आयोजित की जयेंगी।
प्रोजेक्टों के प्रभारी भी बनाये गए जिसमें सदर और रिवालसर की प्रभारी बिमला शर्मा,दरंग और चौन्तड़ा की जिम्मेदारी सुदर्शना को गोपालपुर और धर्मपुर की अंजुला को गोहर और सराज की गोदावरी और सरोजलता को तथा करसोग की जिमीवारी सुदर्शना और सरोजलता को सौंपी गई।सोशल मीडिया के लिए अर्चना, अंजुला, गोदावरी,नागो को जिम्मेदारी सौंपी गई।बैठक में गोदावरी, सुदर्शना, अंजुला, गोदावरी, तम्मना, अर्चना, नागो, क्षमा, सरोजलता, वंदना, रानी, लता, कांता, रीना, कमलेश, आशा, देवीन्द्रा, सरला, माया, नीना, रजनी इत्यादि ने भाग लिया।