आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 15 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 08 अक्तूबर को
बद्दी – रजनीश ठाकुर
समेकित बाल विकास परियोजना धर्मपुर के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 15 रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 08 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 10.30 बजे उपमण्डलाधिकारी कार्यालय नालागढ़ में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां बाल विकास परियोजना अधिकारी नालागढ़ के विभागीय प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वृत्त राजपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाटियां के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र धुंधली, आंगनबाड़ी वृत्त मानपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नन्दपुर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र रायपुल जखौल, आंगनबाड़ी वृत्त नालागढ़-2 के अंतर्गत ग्राम पंचायत किरपालपुर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र किरपालपुर-2, आंगनबाड़ी वृत्त नालागढ़-2 के अंतर्गत ग्राम पंचायत किरपालपुर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र निक्कूवाल, आंगनबाड़ी वृत्त साई के अंतर्गत ग्राम पंचायत साई के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र साई, आंगनबाड़ी वृत्त लोहारघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत जयनगर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बैहन्दी, आंगनबाड़ी वृत्त लोहारघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत सौर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र सौर, आंगनबाड़ी वृत्त राजपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढांग निहली के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र ढांगउपरली, आंगनबाड़ी वृत्त नालागढ़-1 के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारियां के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र अल्यौण, आंगनबाड़ी वृत्त महादेव के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोले दा खाला के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र जागली-3, आंगनबाड़ी वृत्त रामशहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भियुंखरी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र सनोग, आंगनबाड़ी वृत्त नालागढ़-2 के अंतर्गत ग्राम पंचायत सनेड़ के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र कसम्बोवाल, आंगनबाड़ी वृत्त नण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहड़ी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र गुनाह, आंगनबाड़ी वृत्त नण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोले दा खाला के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र कनोयला तथा आंगनबाड़ी वृत्त नालागढ़-3 के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंझौली के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र लखनपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता को इन पदों के लिए 05 अक्तूबर, 2024 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी नालागढ़ के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र होंगी जो सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में प्रथम जनवरी 2024 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हांे। उन्होंने कहा कि इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 र्वा के मध्य होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उत्तीर्ण होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्शिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी एवं प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, उच्च शैक्षणिक योग्यता, दिव्यांग, विधवा, स्टेट होम अथवा बालिका आश्रम के इनमेटस, अनाथ, असहाय एवं परित्यक्ता, तलाकषुदा, जिनके पति पिछले 07 वर्षों से लापता हों, जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र संलग्न करना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां भी अपने साथ लानी होंगी।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी नालागढ़ के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01795-222210 पर सम्पर्क कर सकते हैं।