हिमखबर डेस्क
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने पार्टी द्वारा आयोजित संसद में विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी अहंकार से भरे हैं और उनकी गुंडागर्दी माफी के लायक नहीं है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का अहंकार अपनी पराकाष्ठा पार कर चुका है। राहुल गांधी का अपने साथी सांसदों के प्रति आक्रामक और अहंकारी रवैया अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। नियमों का उल्लंघन करना इनकी सोच और संस्कार में ही झलकता है। तय रास्ते को छोड़कर पूरे दल-बल के साथ इन्होंने कल जिस तरह से हुड़दंग मचाया, अराजकता फैलाई और सांसदों को घायल किया, उनकी यह गुंडागर्दी माफी के लायक नहीं है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की सोच कितनी ओछी है इसका पता इस बात से भी चलता है कि जब वह घायल सांसद के पास पहुंचे तो माफी मांगना तो दूर उनकी पूरी भाव भंगिमा ही अहंकार से भरी हुई थी और घायल सांसद को वापस वहीं छोड़कर चले गए, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। इनकी यह तानाशाही सोच ही है कि किसी के साथ कुछ भी कर दो, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली मानसिकता में है।