जिला पुलिस नूरपुर ने अवैध खनन में कड़ी कार्यवाही कर एक जेसीबी व एक टिप्पर जब्त कर दो आरोपी गिरफ्तार किए।
नूरपुर – स्वर्ण राणा
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा खनन पर लगभग ढाई माह के लगे प्रतिबंध के दौरान अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी व एक टीपर को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि रविवार को( 6 जुलाई 2025) को पुलिस थाना डमटाल के तहत अंतर्गत मुकाम सहायक चक्की खड्ड नजद कृष्णा स्टोन क्रैशर में अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी व एक टिप्पर को जब्त किया गया है।
इस बारे थाना डमटाल में धारा 303(2) 3(5) BNS & 21(1) Mines and Mineral Act तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमे आरोपी सुरेश कुमार निवासी गांव कुल्डा गुल्लिया तहसील व जिला पठानकोट व अशोक निवासी नगंल भूर तहसील व जिला पठानकोट को गिरफतार किया गया है तथा इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लाई जा ऱही है।
गौरतलब है कि जिला पुलिस नुरपूर द्वारा युवा आईपीएस अधिकारी एसपी नूरपुर के नेतृत्व में वर्ष 2025 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 06.07.25 तक अवैध खनन माफिया के खिलाफ 11 मामले दर्ज किए जा चुके है और उपरोक्त मामलों मे 21 वाहन पुलिस द्वारा जब्त किए जा चुके है।
इसके अलावा साल 2025 में दिनांक 06.07.23 तक अवैध खनन अधिनियम के अधीन 419 चालान किए गए है। अवैध खनन मे शामिल 86 वाहनो को जब्त किया गया जा चुका है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर का अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।