अलविदा बद्दी! सियासी दबाव के बीच SP इल्मा ने छोड़ा शहर, खाली की कोठी

--Advertisement--

बद्दी/सोलन – रजनीश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक शहर बद्दी में पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने अचानक लंबी छुट्टी (15-30 दिन) पर जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। एकाएक उनके छुट्टी जाने पर कई तरह की अटकलें शुरू हो गई है। इस बीच इल्मा अफरोज ने बीती रात अपनी सरकारी कोठी को खाली कर दिया है।

आईपीएस अधिकारी कोठी की चाबियां विभाग को सौंपकर अपने घर उत्तर प्रदेश रवाना हो गईं। उनकी अनुपस्थिति के चलते अब बद्दी में जल्द ही नए पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल उन्होंने अपना कार्यभार एएसपी बद्दी को सौंप दिया है।

एसपी बद्दी का यह कदम कई सियासी अटकलों का कारण बन गया है। इल्मा पिछले कुछ समय से विभिन्न राजनीतिक निशानों पर थीं। सीपीएस से कई मुद्दों को लेकर हुए टकराव को भी एसपी के इस कदम से जोड़ा जा रहा है। जानकारी यह भी है कि कुछ समय पहले इल्मा अफरोज ने सीपीएस के करीबियों के टिप्परों व जेसीबी का चालान किया था।

इल्मा अफरोज ने बद्दी में लगभग 9 महीने तक सेवा दी और इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यों में अपनी भूमिका निभाई। औद्योगिक और संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण बद्दी में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। इल्मा अफरोज की कार्यशैली को लेकर क्षेत्र में मिली-जुली प्रतिक्रिया थी।

इल्मा अफरोज कुछ दिन पहले से शिमला सचिवालय में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन की तैयारियों में व्यस्त थीं। शिमला पहुंचने के बाद उन्होंने सरकार के नेताओं और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की। इस बैठक के बाद कुछ ऐसा हुआ कि एसपी इल्मा अफरोज अचानक शिमला से वापस बददी लौट गईं और देर रात को आवास से अपना सारा सामान समेटने को मजबूर हो गईं। अब शिमला में सीएम के साथ चल रही कॉन्फ्रेंस में बद्दी के एएसपी शामिल होंगे।

सूत्रों की मानें तो एसपी इल्मा अफरोज के तबादले की योजना पहले भी एक बार रची जा चुकी थी, लेकिन नालागढ़ में एक यौन शोषण प्रकरण के मामले में जांच चल रही थी। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने मामले की स्टेटस रिपोर्ट सौंपने को कहा था। जिस कारण इल्मा अफरोज का तबादला टल गया।

कैसा रहा कार्यकाल

इल्मा अफरोज के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) में अपराध दर में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला। उनके नौ माह के कार्यकाल के दौरान उन्होंने सट्टेबाजों, चिट्टा कारोबारियों और अवैध खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई की। उनके नेतृत्व में कई नशा तस्करों को जेल भेजा गया और खनन माफिया पर भारी जुर्माने लगाकर उन्हें राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में भेजा गया। बद्दी में एक गोलीबारी की घटना में बिजनेसमैन पर मामला दर्ज कर उन्होंने अपराध की योजना को विफल किया।

इसके अलावा, एसपी ने औद्योगिक क्षेत्र के सैंकड़ों बच्चों को एसपी कार्यालय परिसर में मुफ्त शिक्षा प्रदान की और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा। महिलाओं के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने विशेष समय निकालकर उनकी व्यक्तिगत समस्याएं सुनीं। एसपी इल्मा अफरोज ने बीबीएन क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए योजनाओं पर काम किया।

इलमा के तबादले पर  बीबीएन क्षेत्र की जनता ने रोष जताया है। उनका कहना है कि एक ईमानदार अधिकारी को नौ माह के अंदर तबादला नहीं होना चाहिए। खासकर जब उनके कार्यकाल में क्षेत्र में सुधार हुआ हो। एसपी बददी ने इस बारे में बताया कि वह निजी कारणों से अपने गृह क्षेत्र मुरादाबाद जा रही हैं और उन्होंने अपना कार्यभार एएसपी बद्दी को सौंप दिया है।

सूत्रों के अनुसार, एसपी बद्दी की छुट्टी के बाद अब बद्दी को जल्द ही नया पुलिस अधीक्षक मिल सकता है। पुलिस विभाग ने इस मामले में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन प्रशासनिक गलियारों में इसे सियासी दबाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...