अमेरिका से भारतीयों की हथकड़ी लगाकर स्वदेश वापसी अमानवीय व देश का अपमान

--Advertisement--

अमेरिका से भारतीयों की हथकड़ी लगाकर स्वदेश वापसी अमानवीय व देश का अपमान।

शिमला 7 फरवरी – नितिश पठानियां 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अमेरिका से 104 निर्वासित भारतीयों की हथकड़ी लगाकर स्वदेश वापसी पर रोष प्रकट करते हुए इसे अमानवीय व देश का अपमान बताया है।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस इसे किसी भी स्तर पर सहन नही कर सकती,इसलिए आज देशभर में कांग्रेस इसका विरोध प्रदर्शन कर रही है।

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि भारत सरकार को इसका कड़ा सज्ञान लेते हुए अमेरिका से कड़ा विरोध दर्ज करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत को अपने नागरिकों को लाने के लिये अपना विमान भेजना चाहिए था जिस प्रकार से कंबोडिया ने अपने नागरिकों को सम्मानजनक ढंग से वापिस लाया।

उन्होंने कहा कि साफ है कि केंद्र की भाजपा सरकार को देश व इसके नागरिकों की प्रतिष्ठा से कोई लेनादेना नही है जो बहुत ही दुखदाई है।

इस बीच भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से राजभवन तक मार्च पास्ट करते हुए केंद्र सरकार की नाकामी और भारतीय नागरिकों को हथकड़ी लगा कर स्वदेश भेजने के विरोध में राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा गया है कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के तुरंत बाद जिस तरह से सेंकडो भारतीयों को बेड़िया पहना कर भारत भेजा है उसमें केंद्र की भाजपा सरकार की विदेश नीति सवालों के घेरे में आ गई है। अमेरिका ने निर्वासित भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है इसके लिये केंद्र सरकार व अमेरिका देश से माफी मांगे।

ये रहे उपस्थित 

इस मार्चपास्ट में भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव विनीत कम्बोज, सचिव योगेश हांडा,अमित पठानिया, शिवि चौहान,नितिन शर्मा व प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर,पूर्व अध्यक्ष निगम भंडारी, मनीष ठाकुर सहित प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता साथ थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...