अब बीएड कॉलेज भी होंगे सरदार पटेल यूनिवर्सिटी से बाहर : जयराम ठाकुर

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल प्रदेश सरकार मंडी की सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के दायरे को लगातार कम करने में लगी हुई है। पहले इस यूनिवर्सिटी के साथ पांच जिलों के 146 कॉलेज संबद्ध थे लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या को घटाकर मात्र 46 कर दिया। अब इन 46 कॉलेजों में से भी 18 बीएड कॉलेजों को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी को सौंपने की योजना पर कार्य चल रहा है।

यदि ऐसा हुआ तो इससे जहां यूनिवर्सिटी का दायरा घटकर सिर्फ 28 कॉलेजों तक ही रह जाएगा वहीं इसकी आय पर भी बड़ा विपरित प्रभाव पड़ेगा। अभी इन बीएड कॉलेजों से यूनिवर्सिटी को सालाना 3 करोड़ की आय होती है। पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसे प्रदेश सरकार की सोची समझी साजिश बताया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए और इसी मंशा से इसका दायरा घटाने का कार्य किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के लिए जो ग्रांट आ रही है उसे भी बदला जा रहा है। यह प्रदेश सरकार का दुर्भाग्यपूर्ण कार्य है और सरकार को ऐसी छोटी सोच से बाहर आने की जरूरत है।

जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार यूनिवर्सिटी को बंद करने की साजिशें रचना बंद नहीं करेगी तो फिर इसे बचाने के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने मंडी की जनता से भी आह्वान किया कि वे भी यूनिवर्सिटी के साथ प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभाव को लेकर अपनी आवाज बुलंद करें।
क्योंकि प्रदेश में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के बाद अगर कोई दूसरी यूनिवर्सिटी खुली है तो वह मंडी की सरदार पटेल यूनिवर्सिटी है। लोग इसे पटवार सर्कल की तरह छोटा संस्थान न समझें और इसकी अहमियत को समझते हुए इसके बचाव के लिए खुलकर आगे आएं।
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पंजाब से टूरिस्ट बनकर आए और करने लगे चिट्टा सप्लाई, कैश सहित पकड़े गए तस्कर

हिमखबर डेस्क पुलिस ने शिमला में ठहरे पंजाब के 2...

केंद्र से खैरात नहीं, हक मांग रहा है हिमाचल, GST के रूप में देते हैं टैक्स : भवानी पठानियां

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के...