अब जयराम ठाकुर की कंगना को नसीहत, यहां खुद नहीं हाईकमान तय करता है सीएम चेहरा

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर को खरी-खरी सुनाने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सांसद कंगना रनौत को नसीहत दे डाली है। मंडी के नेरचौक में बचत उत्सव को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हाईकमान की व्यवस्थाओं के अनुरूप चलने वाली पार्टी हैं। पार्टी का सीएम चेहरा कौन होगा यहां स्वयं नेता नहीं बल्कि पार्टी हाईकमान तय करता है।

जयराम ठाकुर ने कंगना का नाम लिए बिना कहा कि कुछ नेता स्वयं ही खुद को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। उन लोगों को मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न तो पार्टी में ऐसा पहले हुआ है और ना ही कभी ऐसा होने वाला है। उन्होंने पूछा क्या आप अभी पार्टी हाईकमान की इन व्यवस्थाओं से परिचित नहीं हो पाई हो क्या।

बता दें कि बीते महीने 17 सितंबर को जब सांसद कंगना रनौत मंडी पहुंची थी तो मीडिया ने उनसे सीएम चेहरा होने का सवाल पूछा था। जिस पर कंगना ने कहा था कि वह बचपन से जिद्दी रही हैं और आज दिन तक अपनी योग्यता का परिचय देती आई हैं। उन्हें समझ आ गई है कि राजनीति समाज सेवा के अलावा और कुछ नहीं है। पार्टी हाईकमान की हरेक जिम्मेदारी को निभाने के लिए वह पूर्ण रूप से सक्षम हैं।

वहीं इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने अपने संबोधन में जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड की प्रंशसा में तारीफ के पुल बांधे, वहीं मंच से अनुराग को फिर से खरी-खरी सुना डाली। जयराम  ने कहा कि यह पार्टी बड़े नेताओं को जीताने के लिए नहीं है। बल्कि बड़े नेताओं की जिम्मेदारी बनती है कि पार्टी को जीताए।

2022 के विधानसभा चुनावों ने अपने क्षेत्र से यदि इन नेताओं ने योगदान दिया होता तो आज प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता में होती। ऐसे में हाईकमान पार्टी को जीताने के लिए इन बड़े नेताओं की जिम्मेदारी सुनिश्चित करे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...