अब घर बैठे लीजिए शक्तिपीठ मां नयनादेवी का पंचमेवा प्रसाद

--Advertisement--

मंदिर न्यास प्रशासन ने भारतीय डाक विभाग के साथ मिलकर नई योजना पर शुरू किया काम।

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

शक्तिपीठ श्रीनयना देवी मां का पंचमेवा प्रसाद अब श्रद्धालु घर बैठे भी प्राप्त कर सकेंगे। मंदिर न्यास प्रशासन ने नई कार्य योजना पर काम शुरू किया है, जिसके तहत जल्द ही भारतीय डाक विभाग के साथ टाइअप किया जा रहा है।

ऑनलाइन डिमांड मिलने पर प्रसाद डाक के माध्यम से श्रद्धालु तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा देसी घी से तैयार बेसन भी श्रद्धालु घर बैठे प्राप्त कर पाएंगे। यह सुविधा देने वाला श्रीनयनादेवी हिमाचल प्रदेश का पहला शक्तिपीठ होगा।

मंदिर न्यास श्रीनयनादेवी की बेवसाइट लांच होने के बाद अब अगली महत्त्वपूर्ण कार्ययोजना के तहत पैकेट में बंद प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भक्तों को मिलेगी।

इसके साथ ही मंदिर न्यास के अधीन मातृशरणम और मातृआंचल विश्राम गृहों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। बेवसाइट के जरिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में रहने वाले भक्त भी मां नयना के लाइव दर्शन कर रहे हैं।

इस बेवसाइट को यू-ट्यूब चैनल के साथ भी लिंक किया है। मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम नयनादेवी धर्मपाल चौधरी ने खबर की पुष्टि की है। विदेशों से कई बार मां नयनादेवी मंदिर के लिए डोनेशन देने को लेकर फोन आते हैं, लेकिन अब यह सहूलियत उन्हें उपलब्ध हुई है।

मंदिर न्यास की बेवसाइट लांच होने के बाद कोई भी ऑनलाइन दान कर सकता है। Shrinainadevi.com नामक बेवसाइट पर जाकर मंदिर न्यास का अकाउंट नंबर सहित अन्य डिटेल उपलब्ध होगी।

धर्मपाल चौधरी, एसडीएम एवं अध्यक्ष मंदिर न्यास प्रशासन श्रीनयनादेवी के बोल 

मां नयनादेवी का पंचमेवा प्रसाद भक्तों को घर द्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए नई कार्य योजना तैयार की गई है, जिसके तहत भारतीय डाक विभाग के साथ टाइअप किया जा रहा है। श्रद्धालु ऑनलाइन डिमांड कर घर बैठे प्रशाद मंगवा सकते हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बद्दी के अकावाली में 10 झुग्गियां राख, दो बच्चियां झुलसीं

सोलन - रजनीश ठाकुर हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी...