नूरपुर पुलिस की अबैध खनन को लेकर कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर ट्रालियों सहित दो लोडर किए जब्त, सात आरोपियों पर मामला दर्ज, पुलिस कार्रवाई के दौरान लोगों को भड़काने के प्रयास में स्थानीय व्यक्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज
नूरपुर – स्वर्ण राणा
नूरपुर पुलिस ने अबैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने नक्की खड्ड में अबैध खनन में जुटे वाहनों पर कार्रवाई की है।
उन्होंने कहा कि इस समय खनन पूरी तरह बंद है बाबजूद इसके कुछ लोग अबैध खनन में जुटे थे। इस कार्रवाई में तीन ट्रैक्टर ट्रालियों सहित दो लोडर जब्त किए गए है।
डीएसपी ने बताया कि इस दौरान एक व्यक्ति बलविंदर सिंह उर्फ जोनू ने लोगों को पुलिस के खिलाफ भड़काने और पुलिस कार्रवाई में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया जिसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि बरसात के चलते दो माह के लिए खनन पूरी तरह बंद है लेकिन फिर भी कुछ लोग इस कार्य को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस इसी तरह अबैध खनन के ख़िलाफ़ कार्रवाई करती रहेगी।