लखनऊ, सूरज विश्वकर्मा
योगी सरकार के चार साल पूरे होने वाले हैं। बीजेपी सरकार के कार्यकाल में अपराधियों को दुस्साहस बहुत भारी पड़ा है। पुलिस ने सभी से सख्ती से निपटा। चार साल में यूपी पुलिस ने 7500 से ज्यादा एनकाउंटर किए जिसमें 132 अपराधी मारे गए। हालांकि कुछ मुठभेड़ को लेकर यूपी पुलिस पर आरोप भी लगे।
योगी सरकार के कार्यकाल में मार्च 2017 से 15 फरवरी 2021 के बीच प्रदेश भर में पुलिसवालों और अपराधियों के बीच 7500 से ज्यादा मुठभेड़ हो चुकी हैं। जिसमें 132 अपराधी मारे जा चुके हैं। 2900 से ज्यादा अपराधी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। हालांकि मुठाभेड़ के दौरान सीओ समेत 14 पुलिसवाले शहीर भी हुए और 1100 पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए।