मंडी – अजय सूर्या
पंचायत के माध्यम से लगे जल रक्षक काफी लंबे समय से सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखते आ रहे हैं परंतु पूर्ण तरह से अभी तक उनकी उचित मांगे पूरी ना हो पाई है। जल रक्षक की प्रमुख मांगे जो जल रक्षक 12 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, हमने रेगुलर किया जाए।
जल रक्षक की कांटेक्ट पर आने की अवधि 12 वर्ष से घटकर 8 वर्ष किया जाए तथा पूर्ण रूप से जल शक्ति विभाग के अधीन किया जाए और जिन्होंने आईटीआई करके रखी है। प्राथमिकता के आधार पर उनकी नियुक्ति की जाए तथा उनके कार्य को देखते हुए उनके वेतनमान में बढ़ोतरी की जाए ताकि हिमाचल के समस्त जल रक्षक अपना अपने परिवार का उचित प्रकार से पालन पोषण कर सके।
जल रक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष रूपलाल उर्फ जवालु राम ने कहा कि मांगे पूरी होने की स्थिति में सरकार के पक्ष में एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिमाचल के समस्त जल रक्षक भाग लेंगे।