चम्बा – भूषण गुरूंग
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला- 2024 आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विधायक नीरज नैय्यर ने शोभा यात्रा की अगुवाई की।
शोभा यात्रा अखंड चंडी पैलेस से आरम्भ हुई तथा लोअर जुलाहखड़ी के मंजरी गार्डन से रावी नदी में पारम्परिक तरीके से मिंजर विसर्जन के साथ सम्पन्न हुई।
शोभा यात्रा में देवी-देवताओं की पालकियां, सांस्कृतिक दल, पुलिस तथा होमगार्ड जवानों सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
इससे पूर्व वह ऐतिहासिक चौगान में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस दौरान नीरज नैय्यर को जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर तथा महासचिव राजेश्वर सिंह ठाकुर ने शाल व टोपी पहनकर सम्मानित किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कमल ठाकुर, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव धर्म सिंह पठानिया, प्रवक्ता अमित भरमौरी, चुराह विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी यशवंत खन्ना, हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी निदेशक मंडल के सदस्य सुरजीत भरमौरी, हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दिलदार अली बट सहित क्षेत्र के गण मान्य लोग उपस्थित रहे ।