शाहपुर – विजय लगवाल
वुधवार को सी एण्ड वी अध्यापक संघ रैत खंड की बैठक राजकीय उच्च पाठशाला भनाला में आयोजित की गई, जिसमें खंड रैत के सी एण्ड वी अध्यापकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक वीर कुमार सेवा निवृत पीईटी ब्लॉक प्रधान धर्मशाला, पर्यवेक्षक मुकेश कुमार सेवा निवृत डीपी तथा जिला अध्यक्ष गुरदयाल सिंह कोंडल की देखरेख में संपन्न हुई।
बैठक में खंड रैत की सी एण्ड वी की कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें अनुपम शर्मा को प्रधान तथा राजकुमार शर्मा को महासचिव मनोनीत किया गया इसके साथ ही विकास पठानिया कोषाध्यक्ष, पवन कुमार वरिष्ठ उप प्रधान, भुवनेश कुमार मुख्य संरक्षक तथा रविकांत मुख्य सलाहकार नियुक्त किए गए।