डलहौज़ी – भूषण गुरूंग
आज एक महत्वपूर्ण बैठक रामा नाटक क्लब डलहौज़ी द्वारा रामलीला हाल में की गई जिसकी अध्यक्षता क्लब के महासचिव अमन महिंदरु ने की जिसमें यह सर्वसहमति से यह फैसला लिया गया है कि अनिल शर्मा को रामा नाटक क्लब का अध्यक्ष चुना जाए।
इस बारे में जानकारी देते हुए अमन महिंदरु ने कहा है कि गत दिनों पूर्व अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा देने के कारण आज एक महत्वपूर्ण बैठक रामा नाटक क्लब डलहौज़ी द्वारा बुलाई गई। जिसमें सर्व सहमति से यह फैसला लिया गया है की अनिल शर्मा को अध्यक्ष बनाया जाए जो कि बहुत ही ईमानदार सेवा भाव और निष्ठा से मंदिर के लिए सेवा निभाते आ रहे हैं।
इस पर सभी मेंबरों ने अपनी सहमति जताई इस मौके पर सौरव कोहली को उपाध्यक्ष एवं विकास कुमार को प्रबंधक सचिव नियुक्त किया गया।
इस मौके पर अनिल शर्मा ने अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वह सब को साथ लेकर चलेंगे और आने वाली रामलीला को पहले से भी बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। इसके लिए मुझे रामा नाटक क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग चाहिए।