रिवालसर – अजय सूर्या
रिवलसर क्षेत्र के त्रांवि नाला के पास एक कार दुर्घटना होने से युवक की मौत हो गई। पुलिस से जानकारी अनुसार मारुति 800 कार 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर जाने से युवक की मौत हो गई है।
गाड़ी एचपी 16 5117, कार में बैठा रूद्र दत्त उर्फ संजू निवासी चौकी चंद्रहण रिवालसर से कलखर की ओर जा रहा था कि अचानक त्राम्बी नाला के मोड़ पर गाड़ी फिसलने से करीब 100 मीटर नीचे गिर गई। स्थानीय ग्रामीण लोगों की सहायता के द्वारा मृतक रूद्र दत्त को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जांच करने पर डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस अतिरिक्त उप अध्यक्ष अमित यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रिवालसर से 1 किलोमीटर आगे तराम्बिनाला के समीप एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से युवक की मौत हो गई है।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम करके उसके परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक अपने पीछे तीन बेटियां पत्नी को जीवन भर के लिए तड़पता हुआ छोड़ गया। रिवालसर नायब तहसीलदार संजीव प्रभाकर के द्वारा 25 हजार रुपए फोरी राहत पर परिवार को दिया गया।