अध्यापक संघ ने ड्रेस कोड का किया विरोध, सरकार से लगाई गुहार, नए-नए फरमान न किए जाएं जारी
चम्बा – भूषण गुरुंग
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ इकाई जिला चंबा के पदाधिकारियों ने ड्रेस कोड लगाने का विरोध किया है। संघ के पदाधिकारियों में जिला प्रधान हरिप्रसाद शर्मा, महासचिव सतेंद्र राणा, वित्त सचिव विशाल शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मोहन, नारायण सिंह, विनय कुमार आदि ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार स्वेच्छा से फार्मल ड्रेस की बात कर रही है तो दूसरी ओर कोट और टाई सहित वैरायटी का पत्र जारी कर फोटो तुंरत भेजने की बात कह रहा है।
उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से सौंपी जा रही यूनिफार्म मंजूर नहीं है जबकि फार्मल ड्रेस से कोई परहेज नहीं। कहा कि अगर स्वेच्छा से फार्मल ड्रेस लगाने की बात की है तो उसे अध्यापक की इच्छाओं पर ही छोड़ देना चाहिए। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से प्रतिदिन नए-नए पत्र जारी कर सूचना मंगवाई जा रही है, जो सरासर गलत है। इससे अध्यापकों पर मानसिक बोझ पड़ रहा है।
संघ का कहना है कि जिस विभाग ने अपने कर्मचारियों को यूनिफार्म लगवाई गई है, उन्हें यूनिफार्म भत्ता मिलता है। शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई जा रही है। साथ ही अधिकतर कार्य मोबाइल के जरिये हो रहा है। सरकार कोई मोबाइल भत्ता नहीं दे रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शिक्षकों को कार्य के लिए मोबाइल भत्ता दिया जाए और ड्रेस कोड को लेकर नए नए फरमान न जारी किए जाएं।