हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2024 में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल करवाने के मामलों में सख्त कदम उठाया है। बोर्ड की ऑनलाइन मॉनीटरिंग के दौरान यह पाया गया कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर अध्यापक खुद परीक्षार्थियों को नकल करवा रहे थे।
इसके अलावा अन्य अनियमितताएं भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुईं। बोर्ड ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए 7 परीक्षा केंद्रों को एक साल के लिए सस्पैंड कर दिया है, जिनमें 2 सरकारी और 5 निजी स्कूल शामिल हैं।
सस्पैंड किए गए परीक्षा केंद्रों में शिमला जिले के 3, जबकि बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी जिलों के एक-एक केंद्र शामिल हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर अगले साल वार्षिक परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी।
बोर्ड की ओर से शिक्षा निदेशालय को यह सिफारिश भी भेजी जाएगी कि जिन सरकारी स्कूलों में यह अनियमितता हुई है, उन स्कूलों के केंद्र प्रभारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मार्च 2024 में आयोजित हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में कुल 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 7 परीक्षा केंद्रों पर नकल की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिन्हें स्थानीय लोगों, एसडीएम और अन्य माध्यमों से बोर्ड तक पहुंचाया गया। शिकायतों की जांच के बाद बोर्ड ने इन केंद्रों को सस्पैंड करने का निर्णय लिया है।
बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा के बोल
बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि जिन केंद्रों में नकल संबंधित गतिविधियां पाई गई हैं, उन्हें अगले एक साल तक वार्षिक परीक्षा के लिए केंद्र नहीं बनाया जाएगा। साथ ही सरकारी स्कूलों में हुई अनियमितताओं के लिए शिक्षा निदेशालय को आवश्यक कार्रवाई करने की सिफारिश भी की जाएगी।