खज्जियार पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य सिंह सुन रहे थे समस्याएं, पानी की किल्लत पर मांगना चाहते थे अधिशासी अभियंता से जवाब
चम्बा – भूषण गुरूंग
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह चंबा दौरे के दौरान बुधवार को पर्यटन स्थल खज्जियार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। साथ ही इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
इस दौरान बैठक में जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर मंत्री खासे नाराज दिखे। दरअसल, ग्रामीणों ने गांव पुखरी में पानी की किल्लत रहने की समस्या उजागर की।
मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता को समाधान के लिए पूछा, जबकि बैठक में अधिशासी अभियंता मौजूद नहीं थे। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीणों ने साच वाया सुआगलु सड़क के अधूरे कार्य को पूरा करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग का कार्य पूरा होता है तो खज्जियार के लिए एक और मार्ग मिल जाएगा। इससे वाया चंबा आने वाले पर्यटक कम समय में ही खज्जियार पहुंच जाएंगे।
ग्रामीणों ने प्रथम श्रेणी विश्राम गृह को जाने वाले खस्ताहाल रास्ते का मामला भी उठाया। इस पर मंत्री ने इस मार्ग पर पेवर डालने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उप प्रधान अमर चंद, पूर्व प्रधान कृष्ण चंद, सोनू कुमार, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, हंस राज, सतपाल, सुभाष कुमार आदि ने मांग की है कि इन मांगों को जल्द पूरा किया जाए।