अतिरिक्त उपायुक्त ने गोद लिए स्कूल का किया निरीक्षण, स्कूल के बच्चों से हुए रूबरू।
शिमला – नितिश पठानियां
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के स्कूलों और समाज के बीच बेहतर समन्वय और सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के लिए अपना विद्यालय – द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम आरम्भ किया गया है, जिसके तहत अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने आज गोद लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली स्कूल का निरीक्षण किया।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी कक्षाओं में बच्चों के साथ वार्तालाप किया। इसके साथ ही स्कूल के वार्षिक परिणाम के बारे में भी रिपोर्ट ली।
बच्चों से रूबरू होते हुए अभिषेक वर्मा ने कहा कि जीवन में अनुशासन सबसे अधिक भूमिका निभाता है। छात्र जीवन से जो अनुशासन में रहना सीख लेता है, वह सफलता की राह पर चलता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों और समाज के बीच बेहतर समन्वय और सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के लिए अपना विद्यालय–द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत जिला के 100 अधिकारियों ने स्कूलों को गोद लिया है। हर महीने अधिकारी स्कूलों में जा रहे है और विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे है।
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य भी यही है कि संजौली स्कूल में बेहतर शिक्षा व्यवस्था विकसित हो सके। इसके अलावा यहां के बच्चे शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर सके। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहे और खेलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।