गुरमुख सिंह- रियाली फतेहपुर
कोविड-19 के खतरे को देखते हुए हिमाचल सरकार ने हिमाचल में प्रवेश करने वाले सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं। हिमाचल पुलिस कर रही है आपके जीवन की सुरक्षा।
बता दें कि जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर के अंतर्गत पढ़ने वाली पंचायत रियाली में बतौर एचसी अश्विन कुमार सीटी नरेश कुमार अपनी टीम के साथ 24 घंटे हिमाचल की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सेवाएं दे रहे हैं। बता दें कि पंजाब से आने वाले हर एक वाहन को चेक किया जा रहा है और आने वाले लोगों से वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र व कोविड-19 की रिपोर्ट मांगी जा रही है।
जिनके पास यह कागजात नहीं है उन्हें तुरंत वापस भेजा जा रहा है और उन्हें हिमाचल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिल रही है। बता दें कि कोविड-19 के मामले अधिक आने से हिमाचल सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं।