काँगड़ा – राजीव जस्वाल
अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा हिमाचल प्रदेश के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष दीपक लहोरवी की अध्यक्षता में उपायुक्त जिला कांगड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को हिसार मे वाल्मीकि परिवार के साथ मारपीट वह हत्या के विरोध में हिमाचल प्रदेश द्वारा इसका कड़ा विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक लहोरवी ने बताया कि पिछले दिनों हिसार 12 क्वार्टर में 14 वर्षीय बच्चे गणेश का जन्मदिन परिवार बार रिश्तेदारों द्वारा मनाया जा रहा था। घर में बूफर द्वारा बच्चे की जन्मदिन पार्टी के गीत लगाए हुये थे। यह डीजे नहीं था जिसकी परमिशन लेनी थी।
अचानक रात 11 बजे खाना खाने के बाद बच्चे गीतों पर इंजॉय कर रहे थे की पुलिस वाले आ धमके ओर बूफर को बंद करवाने लगे। जब परिवार वालों ने कहा कि इसका साउंड सिर्फ घर तक ही सीमित है कोई डिस्टर्ब नहीं हो रहा है डिस्टर्ब नहीं हो रहा है तो शराबी पुलिस वाले धका मुक्की पर आ गये साथ ही फ़ोन द्वारा अन्य पुलिस वालो को बुला लिया।
बस सबने मिलकर परिवार वालो जिसमे ओरते लड़कियां ओर मर्दो पर डंडो से धुनाई शुरू कर दीं जिसमे काफ़ी घायल हो गये। दो बच्चे जिसमे गणेश भी था जिसका जन्मदिन था पुलिस की क्रूरता को देखते हुए डर कर लेंटर की छत पर चले गये। शराबी पुलिस के दो तीन लोग छत पर चले गये।
देखते ही देखते इन बच्चो को भी पीटना शुरू कर दिया ओर बच्चो को छत से धक्का दे दिया। जिसमे गणेश नाम के बच्चे की मृत्यु हो गई। इन शराबी पुलिस वालो की बजह से ख़ुशी का महोल मातम मे बदल गया। इस दुःख की घड़ी मे अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा हिमाचल प्रदेश व राष्ट्रीय संगठन इस पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राकेश गिल ने सयुंक्त व्यान मे कहा की बड़ी दुःख की बात है की भाजपा सैनी सरकार के होते हुये अभी तक पुलिस के विरुद्ध कोई एफ आई आर दर्ज नहीं हुईं है, उल्टा पीड़ित परिवार को दोषी ठहराने मे प्रशासन ओर शासन लगा हुआ है जो की वाल्मीकि समाज हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा।
दोनों पदाधिकारी ने कहा की इन शराबी पुलिस वालो के विरुद्ध न्याय सहिंता की धारा 102/103 सेक्शन 109 के तहत मामला दर्ज करके दोषियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।
ये रहे उपस्थित
इस मौका पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राकेश गिल प्रदेश अध्यक्ष दीपक लहोरवी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश काका, प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल कुमार, विकास गिल, प्रदेश संगठन सचिव विक्रम मल्होत्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनूप सहोंतरा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार, जिला प्रमुख महासचिव तिलक चौहान, अजय हंस व समक्ष संधू योल से किसान मोर्चा से प्रताप सिंह, रविदास संगठन से दलजीत ओर सुरेश कुमार विशेष रूप से उपस्तिथ थे।

