अंधकार में बच्चों का भविष्य, नैरा माध्यमिक पाठशाला में खेल मैदान की कमी

32
--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

----Advertisement----

जिला चम्बा के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला नैरा के छात्रों को खेलकूद की सुविधाओं के अभाव में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल में खेल मैदान न होने के कारण विद्यार्थी शारीरिक गतिविधियों से वंचित हो रहे हैं, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर असर पड़ रहा है।

छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि खेल का मैदान न होने से न केवल उनकी खेल प्रतिभा प्रभावित हो रही है, बल्कि नियमित व्यायाम का अवसर भी नहीं मिल रहा। विद्यालय प्रशासन भी इस समस्या से अवगत है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है।

स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द स्कूल में खेल मैदान की व्यवस्था की जाए, ताकि छात्रों को खेल-कूद और अन्य शारीरिक गतिविधियों का लाभ मिल सके।

अध्यापक मान सिंह के बोल

स्कूल में कार्यरत अध्यापक मान सिंह ने बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here